नई दिल्लीः वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही हैं. त्रिनिदाद में खेले जा रहे मैच में भारत पांचवें दिन क्लीन स्वीप करने की सोच से उतरेगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को 3 वनडे और 5टी20 मैच भी खेलने हैं. वेस्टइडींज दौरे के बाद भारत को आयरलैंड का दौरा भी करना हैं.
इस साल होने वाले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड की सीरीज मे भारत की ओर से नयें चेहरे देखने को मिल सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे से कप्तान रोहित को आराम दिये जाने के बाद से अब कयास लगाये जा रहे हैं. कि आयरलैंड दौरे पर भारत के लिए हार्दिक कप्तानी कर सकते हैं.
अनुभव से ज्यादा युवाओं पर भरोसाः
क्योंकि इससे पहले भी भारत के लिए हार्दिक कप्तानी कर चुके हैं. इतना हीं नहीं वेस्टइंडीज दौरे पर जायसवाल और मुकेश को मौका देने के बाद ये तो साफ हो गया हैं. कि टीम अब अनुभव से ज्यादा युवाओं पर भरोसा जताना चाहती हैं. हाल ही में एशियाई गेम की बात की जाये तो उसकी भी कमान युवा गायकवाड़ के हाथों में दी गयी हैं. जबकि इमर्जिंग एशिया कप की कमान यश धुल के हाथ में सौंपी गय़ी हैं.
ये बात आज इसलिए भी कही जा रही हैं. क्योंकि आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भारत को कुछ नयें चेहरों की तलाश हैं. ऐसे में आयरलैंड दौरे पर हार्दिक की कप्तानी में नये खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं. जिसमें रिंकू सिंह, नितिश राणा और जायसवाल को शामिल किया जा सकता हैं. हालांकि अभी तक आयरलैंड के दौरे के लिए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया गय़ा हैं.