Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन ने लिया संन्यास, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन ने लिया संन्यास, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

नई दिल्लीः भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर आर. अश्विन ने संन्यास ले लिया है. आर. अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. अश्विन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच द गाबा में खेले गए टेस्ट मैच के बाद यह घोषणा की. 

उन्होंने ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वहीं अगर खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बात करे तो उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. ना सिर्फ बॉलिंग में बल्कि बल्ले से भी खिलाडी़ ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

वहीं अगर उनके रिकॉर्ड पर नजर डाले तो तीनों फॉर्मेट में 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए है. इसके साथ ही खिलाड़ी भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं.