हरिद्वार भक्ति और श्रद्धा से सराबोर, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, हर की पौड़ी में आस्था का सैलाब 

हरिद्वार भक्ति और श्रद्धा से सराबोर, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से बरसाए गए फूल, हर की पौड़ी में आस्था का सैलाब 

हरिद्वार: सावन के पावन माह में उत्तर भारत का धार्मिक केंद्र हरिद्वार एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर है. देश के कोने-कोने से आए लाखों कांवड़िए यहां से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो रहे हैं. हरिद्वार की सड़कों से लेकर घाटों तक कांवड़ियों की चहल-पहल देखते ही बन रही है.

आज हर की पौड़ी पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जब हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई. आकाश से बरसते फूलों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. श्रद्धालुओं ने हाथ उठाकर इस प्रेम और स्वागत को स्वीकार किया और "हर हर महादेव" के जयघोष से वातावरण को गूंजायमान कर दिया.  प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. 

सुरक्षा व्यवस्था के तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल और स्वयंसेवक तैनात हैं, वहीं स्वास्थ्य सुविधाएं और भोजन वितरण की व्यवस्था भी की गई है. हरिद्वार में सावन के इस धार्मिक उत्सव का माहौल भक्तों के उत्साह और आस्था से ओतप्रोत है. कांवड़ यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति में सामूहिक श्रद्धा और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है.

कांवड़िये गंगा का जल लेने आते हैं हरिद्वार:
कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेला हम सबके लिए उत्सव का मेला होता है. पूरे देशभर के शिव भक्त कांवड़िये गंगा का जल लेने हरिद्वार आते हैं. देवभूमि आने पर हम सभी का स्वागत करते हैं. उनके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जाती हैं. हमारा प्रयास होता है कि सभी शिव भक्त एक अच्छा अनुभव देव भूमि से लेकर जाएं.अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोग गंगा का जल लेकर जा चुके हैं.