हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, किसके सिर सजेगा 'सत्ता का ताज' ?

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के नतीजे आज, सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, किसके सिर सजेगा 'सत्ता का ताज' ?

नई दिल्लीः हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के आज नतीजे आएंगे. J&K, हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. काउंटिंग शुरू होने के कुछ समय बाद से ही रूझान और फिर रिजल्ट आने लगेंगे. 

हरियाणा के 2.03 करोड़ मतदाताओं ने 5 अक्टूबर को मतदान किया था. 90 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1,031 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी. प्रमुख प्रतिस्पर्धी दलों में भाजपा, कांग्रेस,AAP, इनेलो-बसपा अलायंस जेजेपी और एएसपी के बीच गठबंधन के बीच मुकाबला है. 

काउंटिंग सेंटरों पर 3 लेयर सुरक्षाः
हरियाणा में काउंटिंग सेंटरों पर 3 लेयर सुरक्षा की गई है. फर्स्ट लेयर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान, दूसरी लेयर में राज्य आर्म्ड पुलिस (HAP या IRB) के जवान और तीसरी लेयर में जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. प्रदेशभर में लगभग 12 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी सेंटरों पर CCTV कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. सेंटर के आसपास के 100 मीटर के एरिया में पुलिस ने नाके लगाए हैं. 

हरियाणा में 93 मतगणना केंद्रः
वहीं हरियाणा में 22 जिलों के 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 93 मतगणना केंद्र बनाए गए. बादशाहपुर, गुरुग्राम और पटौदी विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए है. जबकि शेष 87 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया. निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 90 मतगणना पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए. 93 मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की कुल 30 कंपनियां तैनात की गई है. 

जम्मू कश्मीर में बनाए गए 28 मतगणना केंद्रः
जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजों के लिए 28 मतगणना केंद्र बनाए गए. 90 मतदान अधिकारी और उनकी सहायता के लिए 119 सहायक मतदान अधिकारी लगाए गए. मतगणना एक हजार चालीस मेजों पर होगी. इसमें EVM में मिले वोटों की गिनती की जाएगी. इसके अलावा मतगणना पर्यवेक्षक पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे. मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी तरह भी गतिविधि की इजाजत नहीं है. वहां विशेष जांच चौकियां भी स्थापित की गई है. मतपेटियों को मतगणना केंद्रों पर लाने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई गई. 

काउटिंग के शुरू होने के साथ ही ये साफ होता चलेगा कि किसके सिर सजेगा 'सत्ता का ताज. नतीजे बताएंगे कि भाजपा हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी या नहीं. और अनुच्छेद-370 व 35ए के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर की सियासत किस करवट बैठेगी. दोपहर 12 बजे तक दोनों राज्यों की तस्वीर साफ हो जाएगी.