नई दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी रविवार को उत्तरप्रदेश के रामपुर मनिहारान के मंडपम पैलेस सहारनपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित सैनी समाज के प्रबुद्धजनों का आभार प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि समारोह में इतनी भारी संख्या में आकर जो आपने मेरा मान-सम्मान किया और सम्मान की पगड़ी मेरे सिर पर रखी, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं इसको कभी झुकने नहीं दूंगा, इसका मान बढ़ाने के लिए 24*7 नॉन-स्टॉप कार्य करता रहूंगा.
हरियाणा के अपने परिवारजनों की ओर से सभी को नववर्ष की राम-राम करी और प्रदेश में होने वाले आगामी पवित्र महाकुंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की. मैं आप सभी के माध्यम से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने एक पिछड़े वर्ग के गरीब परिवार के बेटे को इस पद पर बैठाया.
यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश से गुंडाराज खत्म करके गुंडाप्रवृत्ति के लोगों और उनको संरक्षण देने वाले लोगों को सबक सिखाकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है.