राजस्थान में नहीं आएगा रोपड़ हैड हरियाणा का दूषित पानी, ACS जल संसाधन ने अधिकारियों को दिए निर्देश

जयपुरः राजस्थान में अब रोपड़ हैड हरियाणा का दूषित पानी नहीं आएगा. इंदिरा गांधी नहर परियोजना में दूषित पानी नहीं मिल सकेगा. BBMB के निर्देशों की कठोरता से पालना करने के निर्देश मिले है. ACS जल संसाधन अभय कुमार ने अधिकारियों को पंजाब, हरियाणा और BBMB से समन्वय कर समस्या समाधान के निर्देश दिए है. 

बता दें कि अभी तक दूषित जल हरिके बैराज से होता हुआ इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में आता रहा है. नहरबंदी के दौरान रोपड़ का दूषित पानी राजस्थान आता रहा है. इंदिरा गांधी नहर प्रणाली में पेयजल के साथ दूषित जल मिलता रहा है. जिसके बाद इसके समाधान के निर्देश दिए गएय और BBMB के निर्देशों की कठोरता से पालना करने के निर्देश मिले. 

भविष्य में रोपड़ हैड का पानी सतजल नदी से होता हुआ पाकिस्तान जाएगा. ACS जल संसाधन अभय कुमार ने अधिकारियों को पंजाब, हरियाणा और BBMB से समन्वय कर समस्या समाधान के निर्देश दिए है. ताकि इस दूषित पानी से बचा जा सकें.