टॉप 30 से बाहर होगी HDFC, शेयर सूचकांकों का स्वरूप बदल

टॉप 30 से बाहर होगी HDFC, शेयर सूचकांकों का स्वरूप बदल

मुबंईः एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक के साथ विलय का असर ना सिर्फ बाजार पर पड़ा हैं बल्कि शेयर बाजार पर भी बड़ा प्रभाव पड़ा हैं. एचडीएफसी लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के मर्जर के साथ ही शेयर सूचकांकों का स्वरूप भी बदल रहा है. 

एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक के बाद अब ऊपर से सूचकांकों में बदलाव करने की जरूरत पड़ रही है. बीएसई ने इस बारे में बताया है कि उसके 30 सबसे बड़े शेयरों वाले सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह अब जेएसडब्ल्यू स्टील  लेने वाली है. यह बदलाव 13 जुलाई से प्रभावी होगा. 

वहीं बीएसई 100 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह जोमैटो को मिलने वाली है. ऐसे में बीएसई ने बताया है कि इसी तरह एचडीएफसी लिमिटेड की जगह पर बीएसई 50 इंडेक्स में अपोलो हॉस्पिटल्स और बीएसई 500 इंडेक्स में जेबीएम ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड को शामिल किया जाने वाला है.

वहीं बीएसई ने बताया कि एचडीएफसी लिमिटेड को 13 जुलाई से सभी सूचकांकों से बाहर कर दिया जाएगा. एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर 1 जुलाई से प्रभावी हो गया हैं.