जयपुरः मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में खींवसर ने कहा कि प्रदेश में मानसून के दौरान अच्छी बारिश हो रही है. बारिश थमने के बाद मौसमी बीमारियों के प्रसार की आशंका बनी रहती है.
ऐसे में सभी जिलों में पुख्ता तैयारियों के साथ मौसमी बीमारियों को प्रभावी प्रबंधन किया जाए. रोकथाम एवं बचाव गतिविधियों के साथ-साथ जांच एवं उपचार के लिए माकूल इंतजाम हो. राज्य स्तर के साथ-साथ संभाग एवं जिला स्तर पर मौसमी बीमारियों की सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि विभाग के अधिकारी जीवन रक्षा के उद्देश्य को सर्वोच्च रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में केस ज्यादा आ रहे हैं. वहां टीमें एवं संसाधन बढ़ाकर स्थिति को नियंत्रित करें. मौसमी बीमारियों की जांच के लिए काम में ली जाने वाली आवश्यक किट एवं दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के साथ पर्याप्त संख्या में बैड्स की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने आमजन को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए.