नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामले में सीएम अशोक गहलोत की अर्जी पर सुनवाई टली गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 20 नवंबर के लिए सुनवाई टली. मामले की अगली सुनवाई 20 और 21 नवंबर को सुबह 11:30 बजे सुनवाई होगी. ACMM हरजीत सिंह जसपाल की अदालत में सुनवाई टली.
#Delhi: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मानहानि मामला
— First India News (@1stIndiaNews) November 3, 2023
सीएम अशोक गहलोत की अर्जी पर सुनवाई टली, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में 20 नवंबर के लिए टली सुनवाई, मामले की अगली सुनवाई...#FirstIndiaNews @ashokgehlot51 @gssjodhpur pic.twitter.com/YIYIsJJuKF
शेखावत की ओर से सुनवाई टालने की मांग की गई थी. शेखावत के वकील विकास पाहवा के अन्य केस में व्यस्त रहने के चलते सुनवाई टली. सीएम गहलोत VC के जरिए कोर्ट में पेश हुए. अगली सुनवाई में शेखावत के वकील विकास पाहवा अपना पक्ष रखेंगे.
इससे पहले गहलोत के वकील रमेश गुप्ता ने कहा था 'अगर कोई बयान सच है और ऑन रिकॉर्ड है', तो ऐसे मामलों पर मानहानि के मामले नहीं बनता. CRPC 91 व 251 के तहत सीएम गहलोत ने अर्जी दी है. अर्जी में HC में लंबित मामले से जुड़े दस्तावेजों की मांग की गई.