जयपुर: प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में दीपावली से पहले दिल के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बड़ी सौगात मिलेगी. अस्पताल में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय कॉडियक टॉवर का सिविल वर्क लगभग पूरा हो गया है, जिसके चलते एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मशीनरी प्रोक्योमेंट की कवायद भी शुरू कर दी है.
खुद कॉलेज प्राचार्य का दावा है कि अगले दो से तीन माह के भीतर कार्डियक टॉवर को शुरू कर दिया जाएगा. मरीजों के लिहाज से बहुउद्देश्यीय कार्डियक टॉवर में क्या क्या रहेगी सेवाएं.
- SMS प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया, 5 मंजिला टॉवर में ग्राउड फ्लोर पर चलेगी इमरजेंसी
- कार्डिक के मरीजों को 24 घंटे मिलेगी इमरजेंसी में विशेषज्ञों की सुविधा
- टॉवर में कार्डियक व CTVS विभाग को आवंटित किए गए है 190 बैड
- टॉवर में ही पांच मॉड्यूलर ओपी, पांच कैथ लैब की सुविधा होगी मौजूद