राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, हीटवेव के चलते लोगों का जीना हुआ दुश्वार, चूरू में 45 डिग्री तापमान दर्ज

राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, हीटवेव के चलते लोगों का जीना हुआ दुश्वार, चूरू में 45 डिग्री तापमान दर्ज

जयपुरः प्रदेश में गर्मी का सितम लगातार जारी है. आज भी आसमान से बरस रही आग और झुलसाने वाली भीषण गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल हो गया है. तपते गर्मी के बीच पारा भी रफ्तार पकड़ने लगा है. 5 जिलों में दोपहर 2 तक तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. 

चूरू में 45 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 45 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 45 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 45 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 44 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 44.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. जबकि राजधानी जयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. 

चूरू में गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने परपल अलर्ट जारी किया है. चूरू में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिसने लोगों के हाल बेहाल कर दिए है. लू के थपेड़ों से चूरू अंचल झुलस रहा है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. 

जैसलमेर के पोकरण में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है. भीषण गर्मी से आमजन खासा परेशान हो रहा है. 8 K/M प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है. हीटवेव के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है.