जयपुरः राजस्थान में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी है. इसी बीच अपडेट सामने आया है कि 15 सितंबर तक राज्य में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 59 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है.
आज पूर्वी-दक्षिण राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, करौली और धौलपुर में आज भारी बारिश की आशंका है.
कुशलगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश दर्जः
वहीं 13 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे में कुशलगढ़ में सबसे ज्यादा 114MM बारिश दर्ज हुई. मंगलवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, सिरोही, भीलवाड़ा, उदयपुर, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई.
#Jaipur: प्रदेश में मानसून की तेज बारिश का दौर जारी
— First India News (@1stIndiaNews) September 11, 2024
15 सितंबर तक राज्य में जारी रह सकता मध्यम से तेज बारिश का दौर, मानसून के इस सीजन में अब तक हो चुकी औसत से...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/CjbeoHR0pQ