नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. उत्तराखंड में बारिश से 8 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली-NCR में भी आज जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग ने 48 घंटों का अलर्ट जारी किया. हिमाचल प्रदेश के कल्लू में बादल फट गया. बादल फटने से भारी तबाही हुई. मलाणा पावर प्रोजेक्ट में भारी तबाही हुई. 20 से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर मिली.
चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश:
उत्तराखंड में देर रात अलग- अलग हादसे हुए. हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई. कई लापता होने की खबर भी मिली है. केदारनाथ पैदल मार्ग चट्टान गिरने से ध्वस्त हुआ. केदारघाटी में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया. टिहरी के नौताड़ा में बादल फटने के दौरान 2 लोगों की मौत हुई. भारी बारिश से प्रदेश के अलग-अलग जिलों 125 सड़कें बंद हुई. उत्तराखंड में आज भी यूएस नगर, चंपावत और नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया.
उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटा:
उत्तराखंड के टिहरी में दो जगह पर बादल फट गए. बादल फटने से दो लोगों की मौत हुई. कई लोग लापता हुए. उत्तराखंड के केदारनाथ में भी बादल फट गया. मार्ग पर मलबा आने से आवागमन बंद हुआ. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया. हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब में भारी बारिश के आसार है. केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश के आसार है. दिल्ली में भारी बारिश की वजह से करंट लगने से फिर मौत हुई. द्वारका जिले की बिंदापुर इलाके में करंट लगने से बच्चे की मौत हुई. बिंदापुर DDA फ्लैट के पास लगे पाइप में करंट आने से 12 साल के बच्चे की मौत हुई.