मानसून मेहरबान! उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मानसून मेहरबान! उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इन 6 जिलों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देहरादून: देशभर में मानसून मेहरबान है. कई राज्यों में मेघ जमकर बरसे रहे है. तो कहीं पर बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरने की खबर सामने आ रही है. बात करें उत्तराखंड की, तो यहां पर 6 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से सोमवार को देहरादून में स्कूल बंद रहेंगे. 

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के केंद्र ने रविवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में 20 और 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 

22 जुलाई को राज्य के देहरादून और उत्तरकाशी जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. इस बीच, देहरादून के ज़िला मजिस्ट्रेट ने 'ऑरेंज' अलर्ट के मद्देनज़र सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.