भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते 8 ट्रेनें रद्द

भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित, उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते 8 ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली : भारी बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हो गया है. उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के चलते 8 ट्रेनें रद्द हो गई हैं. रेलवे ने आज एक दिन के लिए  8 ट्रेनों को रद्द किया गया है.

गाड़ी संख्या 14661, बाड़मेर-जम्मूतवी-गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर, गाड़ी संख्या 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी,गाड़ी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी,गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर, गाड़ी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रद्द रहेगी.