जयपुरः राजस्थान में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों के हाल बेहाल है. ऐसे में प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश जारी रहेगी. आज पांच जिलों में बारिश का रेड और पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में 150 से 200 एमएम तक बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इनके अलावा 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने आज जयपुर, करौली, दौसा, टोंक और कोटा के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. बीते 48 घंटे में तेज बारिश से जयपुर, करौली, दौसा, भरतपुर में हालात ज्यादा बिगड़े गए है.
भारी बारिश के कारण राजस्थान में 2 दिन में 26 से ज्यादा मौत हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करौली जिले में बाढ़ का हवाई सर्वे किया गया. डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी बारिश के बाद बिगड़े हालातों का जायजा लिया.