जयपुरः राजस्थान में मानसून से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश में दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई. प्रदेश के 17 स्थानों पर अतिभारी बारिश दर्ज हुई.
प्रदेश के 35 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. झालावाड़ के परवन और भीमसागर बांध में अत्यंत भारी बारिश दर्ज की गई. परवन बांध पर 9 इंच (225 MM) बारिश दर्ज, भीमसागर बांध पर 8 इंच (205 MM) बारिश दर्ज हुई. कोटा संभाग के झालावाड़ और कोटा में बारिश का जोर ज्यादा रहा. 60 से अधिक बांधों पर बारिश दर्ज हुई.
त्रिवेणी 2.40 मीटर की ऊंचाई परः
वहीं बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.64 RL मीटर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में बांध में 8 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई. बांध पर अब तक 267 MM बारिश दर्ज हुई. त्रिवेणी 2.40 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है. इस मानसून में अब तक बांध में 25 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है.