राजस्थान में फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

राजस्थान में फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर, मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

जयपुर: राजस्थान में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है. जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में कई जगह कल तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज 4 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, सवाईमाधोपुर में तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक तेज बारिश का अनुमान है. एमपी में भी तेज बारिश से कालीसिंध, चंबल समेत अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

इससे राजस्थान ने इन नदियों पर बने बांधों से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. कालीसिंध नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नवनेरा बैराज के 14 गेट खोले गए हैं. प्रशासन ने कोटा के पास बने नवनेरा बैराज से 18 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा. कोटा बैराज से 2517 क्यूसेक और पांचना बांध से 437 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.