भादो में जमकर बरस रहे बादल, मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना, अलर्ट जारी

भादो में जमकर बरस रहे बादल, मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना, अलर्ट जारी

जयपुरः भादो में बादल जमकर बरस रहे है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, नागौर, सीकर, टोंक, दौसा जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने के साथ ही एक दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना है. 

वहीं अजमेर, भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चूरू, झुंझुनूं, पाली, धौलपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.   

जस्थान में भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी. 26 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. 24 अगस्त को दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी, अतिभारी और कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है. 25-26 अगस्त को भी दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भारी,अतिभारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं आगामी 4-5 दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.