हाड़ौती संभाग में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की एक अगस्त तक बढ़ाई छुट्टियां 

हाड़ौती संभाग में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की एक अगस्त तक बढ़ाई छुट्टियां 

कोटा : हाड़ौती संभाग में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक का एक अगस्त तक छुट्टियां बढ़ाई. हाड़ौती संभाग की नदियां चंबल, पार्वती, कालीसिंध, परवन, आहू, मेज, ताकली, उजाड़, नांगली, सुखनी, छापी समेत सभी नदियां उफान पर है. 

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी है. कोटा में देर रात से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश से बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई. कोटा बैराज के सुबह साढ़े 6 बजे दो और गेट खोल 19236 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया. 854 फीट क्षमता वाले कोटा बैराज का 852.50 फीट जलस्तर पहुंचा. 

कोटा के ग्रामीण क्षेत्र खातौली में बारिश के चलते परवन नदी उफान पर है. निचली बस्तियों में लोगों को पानी की अधिक आवक होने से चिंता बढ़ी. खातौली से एमपी श्योपुर की पुलिया पर पानी के आने से आवागमन अवरुद्ध हुआ. फर्स्ट इंडिया ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच भारी बारिश से बिगड़े हालात दिखाए. ERCP के पहले बांध नोनेरा के भी सुबह 7 बजे करीब 27 गेट खोले गए.