बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले में पहली बारिश में सड़कें दरिया बन गई. वाहन पानी में बहने लगे. पहली बारिश में ही इंतजामातों की पोल खुल गई. जी हां सुबह बीकानेर में जमकर मेघ बरसे. तेज बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया.
आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून मेहरबान है. आज जयपुर, भरतपुर, जोधपुर व उदयपुर, अजमेर संभाग में बारिश हो सकती है. भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. तीनों संभागों में कहीं-कहीं भारी तो कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
जयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश का दौर जारी रहेगा. आगामी तीन-चार घंटे में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की भी संभावना है. कोटा, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के भी बारिश का दौर जारी रहेगा. तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.