जयपुरः प्रदेश में शुरू हुआ भारी बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा. आज 3 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज शाम से अतिभारी बारिश का दौर शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा. कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों अतिभारी बारिश की आशंका से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
तेज बारिश की आशंका के चलते आज भीलवाड़ा, टोंक, जैलसमेर, बीकानेर, बाड़मेर, बालोतरा और केकड़ी जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर में तेज बारिश के कारण बाजारों में पानी भर गया है. मानसून में राजस्थान में अब तक औसत से 12 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.
जलवायु परिवर्तन ने बारिश का पैटर्न बदला है. अरब सागर के गर्म होने से बादल बनने में इजाफा हुआ है. गत 100 वर्षों में बारिश के पैटर्न में पहले से बहुत ज्यादा बदलाव हुआ है. दुनियाभर में बारिश का पैटर्न बदला है. मानवजनित ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का परिणाम ये बदलाव है. बारिश में बदलाव का असर वायनाड जिले में देखा जा सकता है.