जयपुर : राजस्थान में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का दौर बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. सिस्टम के एक्टिव होने से अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का अनुमान है. प्रदेश में बीकानेर, सीकर से होकर मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है.
सिस्टम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मानसून सक्रिय रहेगा. 25-26 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर में मध्यम और भारी बारिश की संभावना है. कोटा-उदयपुर संभाग में अगले 2 दिन कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है. वहीं बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 83 एमएम बरसात धौलपुर में दर्ज की गई है. सरमथुरा में 40, जोधपुर के शेरगढ़ में 57, लूणी में 50, प्रतापगढ़ के धरियावद में 52, पाली के देसूरी में 38, भीलवाड़ा के बनेड़ा में 40 और कारेड़ा में 50 एमएम बरसात दर्ज की गई है.
अगर बात करें राजधानी जयपुर की तो जयपुर में 6 साल में पहली बार 700 मिमी से ज्यादा बारिश हुई. अभी 15 सितंबर तक मानसून का दौर चलेगा अनुमान है कि कुल बारिश का आंकड़ा 900 मिमी के पार जा सकता है. अब तक कलेक्ट्रेट पर 150 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई.