नई दिल्लीः हिजबुल्लाह 15 दिन में घुटनों पर आ गया है. हिजबुल्लाह ने इजरायल से की युद्धविराम की अपील की है. उप नेता नईम कासिम ने अपील की है. हम युद्धविराम के लिए किए जा रहे राजनीतिक प्रयासों का समर्थन करते है.
एक बार जब युद्धविराम मजबूती से स्थापित हो जाए. तो कूटनीति के जरिए अन्य बातों पर भी सहमति पूरी कर ली जाएगी. हमारे लिए लेबनानवासियों की जान से ज्यादा बढ़कर कुछ नहीं है. इजरायल के सामने गाजा की शर्त छोड़ने के लिए भी राजी है. पहली बार हिजबुल्लाह ने सार्वजनिक तौर पर सीजफायर का समर्थन किया है.
इजरायल ने चंद दिनों में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर्स का खात्मा किया. नसरल्लाह के बाद उत्तराधिकारी सफीद्दीन को इजरायल ने मार दिया. हथियारों का जखीरा, कमांडरों और आतंकियों का भी खात्मा कर चुका है.
15 दिन में घुटनों पर हिजबुल्लाह
— First India News (@1stIndiaNews) October 9, 2024
हिजबुल्लाह ने इजरायल से की युद्धविराम की अपील, उप नेता नईम कासिम ने की अपील, 'हम युद्धविराम के लिए किए जा...#FirstIndiaNews pic.twitter.com/5rSP5O4YC5