Hindi Journalism Day 2024: हिंदी पत्रकारिता दिवस आज, जानें भारत में कब शुरू हुआ था हिंदी समाचार पत्र

Hindi Journalism Day 2024: हिंदी पत्रकारिता दिवस आज, जानें भारत में कब शुरू हुआ था हिंदी समाचार पत्र

नई दिल्लीः आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है. हिंदी भाषा जो भारत को एक छोर से दूसरे छोर तक जोड़ने का काम करती है. भारत की मातृभाषा है. उस हिंदी भाषा और परंपरा को आगे बढ़ाने में अहम योगदान पत्रकारिता ने भी दिया है. हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में बनाया जाता है. 30 मई, 1826 में पहला समाचार पत्र निकाला गया था. 

हिंदी भाषा में 'उदन्त मार्तण्ड' के नाम से निकाला समाचार पत्र गया था. इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से शुरू किया था. उस वक्त अंग्रेजी, बांग्ला और फारसी में कई समाचार पत्र निकलते थे. और हिंदी का कोई भी अखबार नहीं था. 

हिंदी भाषा का यहां एक भी अखबार नहीं था. ऐसे में पहली बार 'उदन्त मार्तण्ड' समाचार पत्र हिंदी भाषा में निकाला गया. पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थी. हालांकि आर्थिक दिक्कतों के कारण 4 दिसंबर 1827 को प्रकाशन बंद हुआ था. 

बता दें कि 30 मई, 1826 में पहला समाचार पत्र निकाला गया था. जिसने हिंदी को आगे बढ़ाने का भी काम किया. और इसके बाद से ही हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है.