कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में तोड़फोड़, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की

कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में तोड़फोड़, प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की

नई दिल्ली: कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में तोड़फोड़ हुई है. प्रधानमंत्री ट्रूडो ने हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की है. 

उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है.

समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद. बता दें कि इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया, जिसके कारण कनाडाई पुलिस को बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात करना पड़ा.