जयपुर: दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता की तरफ से स्वागत अभिनंदन. इस आयोजन से 11000 पंचायतें भी जुड़ी हैं. हमारे लिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
मध्य प्रदेश-राजस्थान के बीच MoU साइन हो रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का दिल की गहराइयों से आभार. इस योजना से लगभग ढाई लाख हैक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोहनलाल यादव का भी आभार जताया और कहा कि आज ही के दिन लगभग 58 हजार करोड़ के विभिन्न कार्यों के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं.
पीएम के मार्गदर्शन में विद्युत उत्पादन में अच्छा सुधार हुआ:
भजनलाल शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विद्युत उत्पादन और प्रसारण में अच्छा सुधार हुआ है. 1 साल में 10 लाख नए पेयजल कनेक्शन दिए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा मिली नई E-बसों के लिए भजनलाल ने PM मोदी का आभार जताया. राज्य की डबल इंजन की सरकार राज्य को तेजी से आगे ले जाएगी.
राजस्थान-MP के बीच 20 साल पुराने झगड़े का हुआ समाधान: मोहन यादव
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच 20 साल पुराने झगड़े का समाधान हो गया है. आज का दिन ऐतिहासिक है. इतनी बड़ी सौगात के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद.