जयपुर: HMPV वायरस की दस्तक से देशभर में चिंता बढ़ गई है. बेंगलुरू में 8 माह की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकृत जांच लैब की रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन नए वायरस का केस मिलने की खबर से राजस्थान समेत देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
वायरस के संक्रमित मरीज में वैश्वविक महामारी कोविड 19 जैसे ही लक्षण दिखते है. वायरस सर्वाधिक छोटे बच्चों को अपना निशाना बनाता है. जिससे स्प्रेड की आशंका ज्यादा होती है. वायरस से संक्रमित मरीज में शुरुआत में खांसी, गले में घरघराहट, नाक बहने और गले में खराश जैसी दिक्कतें दिखती है, जो बाद में निमोनिया/ब्रोंकाइटिस में तब्दील हो सकती है.
#Jaipur: HMPV वायरस की दस्तक से देशभर में बढ़ी चिंता !
— First India News (@1stIndiaNews) January 6, 2025
बेंगलुरू में 8 माह की बच्ची में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की पुष्टि, हालांकि, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्रालय की...#RajasthanWithFirstIndia #HMPV @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/j265iU9MCv