नई दिल्ली: हरियाणा की नायब सैनी सरकार होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा मार्ग को चार लेन बनाने की मंजूरी दे दी है. इस मार्ग के लिए 616 करोड़ रुपये की स्वीकृती दी गई है. इस मार्ग से पलवल, नूंह और गुरुग्राम के कई गांवों को राहत मिलेगी.
यह निर्णय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित स्थायी वित्त समिति “सी” की बैठक में लिया गया. इस बैठक में पीडब्ल्यूडी (B&R) मंत्री रणबीर गंगवा सहित वित्त विभाग, ऊर्जा विभाग और हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि ये परियोजना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा का हिस्सा है जिसका उद्देश्य होडल-नूंह-पटौदी-पटौदा सड़क पर माल और यात्री दोनों की आवाजाही की सुगमता को बढ़ाना है. इस परियोजना से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों: दिल्ली-मथुरा-आगरा (NH-19), दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (NE-4), गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान (NH-248A) और दिल्ली-जयपुर (NH-48) पर कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा.