उल्लास और उमंग के संग खुशियों के रंग, देश-प्रदेश ही नहीं दुनियाभर में छाई रंगों के पर्व होली की रंगत

उल्लास और उमंग के संग खुशियों के रंग, देश-प्रदेश ही नहीं दुनियाभर में छाई रंगों के पर्व होली की रंगत

नई दिल्ली: देश-प्रदेश ही नहीं दुनियाभर में छाई रंगों के पर्व होली की रंगत इन दिनों दिखाई दे रही है. विश्व के कई इलाकों में रह रहे अप्रवासियों में फागोत्सव की धूम है. खाड़ी देशों में रह रहे लोगों में भी फागोत्सव का अपार उत्साह है.  

UAE, ओमान, सऊदी अरब, कुवैत, मस्कट, सलाला, लंदन, न्यूयॉर्क, बहरीन, शारजाह समेत कई देशों में होली का उत्साह है. शेखावाटी-मारवाड़ अंचल के लोग चंगों की थाप पर रसिया गाते हैं. रात-रातभर होली के गीतों पर गाते और नाचते नजर आ रहे हैं. 

 

शेखावाटी अंचल के गांव-शहरों में रात-रातभर फाग गाये जा रहे हैं. गींदड़ के साथ गांवों-शहरों के चौक में रसियों का जोश परवान पर है. तरह तरह के स्वांग रचकर गींदड़ में युवा मस्ती से सराबोर हैं.
 

Advertisement