होली का फ्लाइट संचालन पर असर, यात्रियों की संख्या हुई कम तो कई फ्लाइट हुई रद्द

होली का फ्लाइट संचालन पर असर, यात्रियों की संख्या हुई कम तो कई फ्लाइट हुई रद्द

जयपुर : होली का फ्लाइट संचालन पर असर पड़ा है. यात्रियों की संख्या कम हुई तो कई फ्लाइट रद्द हो गई. इंडिगो की अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द हुई.  फ्लाइट 6E-7523 शाम 6:40 बजे अहमदाबाद से जयपुर आती है.

फ्लाइट 6E-7524 जयपुर से शाम 7:10 बजे अहमदाबाद जाती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद की फ्लाइट रद्द हुई है. फ्लाइट IX-2892 हैदराबाद से शाम 6:55 बजे  जयपुर आती है. फ्लाइट IX-2890 जयपुर से शाम 7:25 बजे हैदराबाद जाती है.