धौलपुर में 28 से 30 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा, भारी बारिश की चेतावनी के चलते आदेश जारी

धौलपुरः धौलपुर में भारी बारिश की चेतावनी है ऐसे में जिला कलेक्टर श्रीनिधी बीटी ने 28 से 30 जुलाई तक निजी और सरकारी स्कूलों मे कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों मे अवकाश के आदेश जारी किए है.  

इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अवकाश रहेगा. मौसम विभाग के द्वारा इन दिनों भारी बारिश की चेतावनी के चलते आदेश जारी किए गए है. आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.