जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित, 25 और 26 अगस्त को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश 

जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित, 25 और 26 अगस्त को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश 

जयपुर: जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया. कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने आदेश जारी किए. 25 और 26 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. सभी आंगनबाड़ी केंद्र,राजकीय,गैर राजकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया. 

आपको बता दें कि राजधानी जयपुर में मानसून इस बार तेवर में है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

जयपुर ही नहीं, आसपास के बाहरी इलाकों में भी तेज बरसात हो रही है.अब तक जयपुर में 529.9 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि पूरे मानसून सीजन की औसत बारिश 524.3 मिमी मानी जाती है. यानी राजधानी में सीजन की औसत बारिश से अधिक पानी पहले ही बरस चुका है.