जयपुरः गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंचे है. जम्मू से BSF के विशेष विमान में अमित शाह जयपुर आए हैं. फिलहाल अमित शाह एयरपोर्ट पर मौजूद हैं और मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे है. अमित शाह के दिल्ली जाने के लिए सड़क मार्ग भी विकल्प रखा गया है.
मौसम साफ हुआ तो हवाई मार्ग से अमित शाह रवाना होंगे. सरकार की ओर से रुकने की भी व्यवस्था कर रखी है.