जयपुर: गृह मंत्री अमित शाह ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल का शुभारंभ किया. आज गृह मंत्री अमित शाह जयपुर दौरे पर आये. आपको बता दें कि डेढ़ सौ यूनिट फ्री बिजली पोर्टल के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज है! पोर्टल शुरू होने के 1 घंटे के भीतर 713 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया.
छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए उपभोक्ताओं ने पोर्टल पर आवेदन किया. अकेले जयपुर डिस्कॉम में 399 बिजली उपभोक्ताओं ने योजना के प्रति रुचि दिखाई, जबकि अजमेर डिस्कॉम में 196 और जोधपुर डिस्कॉम में 118 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया. जनता के रिस्पांस को देखते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों में काफी खुशी है.
प्रमुख ऊर्जा सचिव अजिताभ शर्मा और डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा के मार्गदर्शन में पोर्टल तैयार हुआ है. रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने पर पीएम सूर्य घर योजना के तहत 33 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि राज्य सरकार की तरफ से 17 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा.