नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों को धमकी मामले पर गृह मंत्रालय का बयान सामने आया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत एक्शन हो रहा. सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं. किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. धमकी फर्जी मेल हो सकती है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 100 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली के ज्यादातर स्कूलों में तलाशी पूरी हुई. स्कूलों में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला. पुलिस जांच में अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. स्कूलों में बम की धमकी पर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. सूत्र के मुताबिक दिल्ली पुलिस इंटरपोल की मदद ले रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुटी हुई. दिल्ली पुलिस के अनुसार अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. दिल्ली पुलिस ने लोगों से पैनिक नहीं होने की अपील की है. सूत्र के मुताबिक ई-मेल भेजने में एक ही IP एड्रेस के इस्तेमाल का शक है.
किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. दिल्ली एलजी ने पुलिस कमिश्नर से बात की है. जांच में किसी तरह की लापरवाही नहीं हो. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. एलजी ने पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद रहा. सभी बच्चों को स्कूलों से घर भेजा गया. एक ही ई-मेल कई स्कूलों में भेजी गई. धमकी के बाद स्कूलों में तलाशी अभियान जारी रहा. द्वारका के DPS स्कूल में बम की धमकी मिली. DPS बसंत कुंज को भी धमकी भेजी गई. नोएडा DPS नॉलेज पार्क को भी बंद किया.
दिल्ली के पुष्पविहार में एमिटी स्कूल को भी धमकी मिली. दिल्ली के संस्कृति स्कूल को खाली कराया गया. दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद रहा. धमकी के बाद स्कूलों में तलाशी अभियान जारी रहा. नोएडा के सभी DPS स्कूलों में फोर्स भेजी गई. सभी स्कूलों को पूरी तरह खाली कराया जा रहा है. ई-मेल और कॉल के जरिए स्कूलों को धमकी दी.