नई दिल्ली : हांगकांग में 32 मंजिला 8 रेजिडेंशियल टावर में भीषण आग लगी है. इस भीषण आग में अब तक 94 लोगों की मौत हो गई है. 4800 लोगों में से महज 900 लोग निकाले गए है. अत्यधिक गर्मी बचाव कार्यों में बाधा डाल रही है.
फिलहाल बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी है. गर्मी के स्तर की निगरानी करने और पुन: आग भड़कने से रोकने के लिए ड्रोन सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है.