दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा "Honour Run" कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई हरी झंडी

जयपुरः दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा "Honour Run" कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अल्बर्ट हॉल पहुंचे. सेना की मैराथन दौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाई. जयपुर के अल्बर्ट हॉल से 'जयपुर वेटरन्स ऑनर्स रन' को रवाना किया गया. 'जयपुर वेटरन्स ऑनर्स रन' में बड़ी संख्या में युवाओं ने मैराथन में भाग लिया. 

मुख्यमंत्री ने 21 किमी मैराथन का फ्लैग ऑफ करते हुए संबोधित किया उन्होंने कहा कि राजस्थान अपने सैनिकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा है. अगर आज हम सुकून की नींद ले रहे हैं तो इसका श्रेय सैनिकों को जाता है. तमाम विषम परिस्थितियों में सीमा पर तैनात सेना हमारी और देश की सुरक्षा करती है. 

हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह सेना का सम्मान करें. यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं, युवा पीढ़ी को इससे सीखना चाहिए. सेना के अदम्य साहस और बलिदान के कारण ही हमारा देश सुरक्षित है.