Horoscope Today 16 August 2023: आज इन 3 राशि वालों को मान-सम्मान के साथ मिलेगा धन लाभ, जानिए बाकी राशि वालों का हाल

जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.  

मेष- आज के दिन का पूर्वार्ध परेशानी वाला रहेगा. कहीं से कोई भी आशा नहीं दिखने से बेचैन रहेंगे. घर का वातावरण अशान्त रहने से मानसिक स्थिति बिगड़ेगी क्रोध में आकर कोई निर्णय ना ले बाद में पश्चाताप होगा. दोपहर के बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा लेकिन फिर भी किसी भी प्रकार का जोखिम वाला कार्य ना करें धन के साथ शारीरिक हानि हो सकती है.आज परिजनों की ही सहायता अथवा मार्गदर्शन से बिगड़े काम बनेंगे. मध्यान बाद किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलने से आर्थिक एवं अन्य समस्या सुलझेंगी. खान-पान में संयम बरतें.

वृष- आज का दिन आपकी आशाओं की पूर्ति कराने वाला रहेगा. दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे. कार्य क्षेत्र अथवा घरेलू झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें. कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा आज किसी पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी पुश्तैनी कार्य मे खर्च भी हो सकता है. दिन शुभ है नए कार्यो में निवेश कर सकते है भविष्य के लिये लाभदायक रहेगा. पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा फिर भी किसी से बहस ना करें.

मिथुन- आज भी परिस्थितियां आपकी आशाओं के अनुकूल रहेंगी परन्तु आज किसी विशेष व्यक्ति द्वारा भ्रम की स्थिति बनाने से असमंजस में पड़ सकते है. स्वभाव से आज संतुष्ट रहेंगे लेकिन प्रलोभन में आकर बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें छोटी सी भूल लाभ को हानि में बदल सकती है. आज धन लाभ के लिये विभिन्न युक्तियां लगाएंगे संध्या के समय स्वजनों के सहयोग से भ्रम से बाहर निकलेंगे. आर्थिक आयोजन लाटरी सट्टे मे निवेश करने के लिए भी यह समय उपयुक्त रहेगा आकस्मिक लाभ हो सकता है. महिला मित्रो के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी.

कर्क- आज के दिन मौज-शौक के प्रति अधिक आकर्षण रहेगा जिसके चलते आप कार्यो के प्रति लापरवाही दिखाएंगे फलस्वरूप महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहेंगे एवं लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है. फिजूल खर्च बढ़ेंगे. सरकार की तरफ से कोई परेशान करने वाला समाचार मिल सकता है. यात्रा-पर्यटन की योजना बनेगी. कार्य क्षेत्र पर अनुकूल वातावरण मिलने के बाद भी आर्थिक दृष्टिकोण से किसी अन्य के ऊपर निर्भर रहेंगे. आज अपनी ही किसी गलती के कारण हानि हो सकती है. यात्रा में चोरी एवं दुर्घटना के योग है सावधानी बरतें.

सिंह- आज का दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा. पूर्व निर्धारित योजनाएं अधूरी या असफल हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर मनमानी के कारण आर्थिक हानि होगी. आज आप बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें जल्दबाजी अधिक रहेगी. सरकारी कार्यो में भी विलम्ब होगा. सामाजिक क्षेत्र पर अधिक बोलने से बचें. विरोधी आज आपकी गलती खोजने के लिए तैयार रहेंगे. स्त्री-संतान से भी संबंधो में कड़वाहट आ सकती है. सेहत संध्या के आसपास नरम होने की संभावना है. यात्रा टालना बेहतर रहेगा.

कन्या- आज का दिन सभी प्रकार से लाभ देने वाला रहेगा परन्तु आज आपको किसी अच्छे मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़ेगी. आपके व्यवहार में गर्मी रहने से बीच-बीच में बना बनाया वातावरण अशान्त भी हो सकता है. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों की लापरवाही भी विवाद का कारण बनेगी परन्तु धन लाभ आज किसी न किसी रूप में अवश्य होगा. मध्यान बाद परिजनो की इच्छा पूर्ती करने से घर में सुख शांति रहेगी. लंबी यात्रा यथासंभव टालें स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. विरोधी आपसे बच कर रहेंगे. आज अनैतिक संसाधनों से भी धन लाभ की संभावना है.

तुला- आज का दिन राहत का अनुभव करेंगे. कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा धन की आमद रुक रुक कर होने से मन प्रसन्न रहेगा परन्तु उधार के व्यवहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा. नौकरी पेशा जातक आज भी व्यस्तता के चलते घर में आलोचना का शिकार बनेंगे लेकिन सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी. स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा. 

वृश्चिक- आज के दिन आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने से मानसिक रूप से किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे. अपनी पुरानी योजनाओं को सिरे चढ़ायेंगे परिस्थितियां भी आपके साथ रहने से कार्यो में सफलता सुनिश्चित रहेगी लेकिन स्वभाव का आलस्य हर काम मे विलम्ब करा सकता है इससे बचें. व्यवहार में थोड़ा रूखापन रहने से बीच-बीच में व्यवधान भी आएंगे परन्तु इनसे पार पा लेंगे. आज कम् साधन होने पर भी कार्यो को आत्मविश्वास से करेंगे. घरेलु दिनचर्या सामान्य रहेगी. संतान के भविष्य को लेकर चिंतित हो सकते है.

  

धनु- आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा. घर एवं बाहर आज विवेक से कार्य करें. आर्थिक समस्याओं को लेकर भविष्य की चिंता सताएगीक्रोध में आकर किसी का अपमान भी कर सकते है परिजन भी आज आपके रूखे व्यवहार के कारण दूरी बना कर रखेंगे. कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहारिकता की कमी के चलते लाभ होते होते हाथ से निकलने की संभावना है.घर के सदस्य अथवा स्वयं की दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा. छाती में संक्रमण अथवा गले सम्बंधित परेशानी रहेगी. सन्तानो से स्वार्थयुक्त सम्बन्ध रहेंगे. लंबी यात्रा टाले हानि हो सकती है.

मकर- आज दिन का पहला भाग आलस्य के कारण बेकार हो सकता है. लेट-लतीफी के कारण महत्त्वपूर्ण कार्य बिगड़ने की भी संभावना है. कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्यो को लेकर परेशानी में पड़ सकते है फिर भी धन लाभ के योग तो है साथ में आपके राजसी खर्च बने रहने से बचत नही कर पाएंगे. मध्यान के बाद अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से सुधरने लगेंगे. रिश्तेदारी के व्यवहार से लाभ होने की सम्भवना है परन्तु पहले खर्च भी करना पड़ेगा. कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियों से पहले नाराजगी रहेगी बाद में स्थिति सामान्य हो जायेगी.

कुंभ- आज के दिन आपमें उतावलापन अधिक रहेगा जिसके कारण समस्याएं सुधरने की जगह और गहरी हो सकती है. नए कार्य का आरम्भ आज ना करें. किसी के जमानती भी ना बने. दोपहर के बाद सेहत में उतार चढ़ाव आने से कार्य क्षेत्र पर उदासीनता रहेगी फिर भी खर्च लायक धन लाभ होने से स्थिति बराबर रहेगी. आज कोई बीबी कार्य करने से पहले परिवार के बुजुर्गो की राय अवश्य लें. पारिवारिक सदस्य के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. सन्तानों पर विशेष नजर रखें.

मीन- आपका आज का दिन छोटी मोटी उलझनों को छोड़ सामान्य ही रहेगा. व्यवस्तता अधिक रहने से पारिवारिक आवश्यकताओ पर ध्यान नहीं दे पाएंगे. सेहत की अनदेखी करना आगे भारी पड़ सकता है. बौद्धिक क्षमता बढ़ने से उलझे हुए कार्य को भी सहजता से सुलझा लेंगे. धन सम्बंधित कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे परंतु इसके लिए अतिरिक्त दिमागी कसरत करनी पड़ेगी. विपरीत लिंगीयो से किसी ग़लतफ़हमी के कारण मतभेद होंगे प्रेम प्रसंगों में भावुकता अधिक रहेगी आज सतर्क रहें. धन से अधिक संबंधो को प्राथमिकता दें. सेहत और पारिवारिक जीवन छूट पुट बातों को छोड़ सामान्य रहेगा.

पंडित सुधांशु तिवारी ” ज्योतिषाचार्य”
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. first India news इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें.