जयपुर: दैनिक राशिफल (rashifal) चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होता है. राशिफल की जानकारी करते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया जाता है. दैनिक राशिफल (today rashifal) में सभी 12 राशियों के भविष्य के बारे में बताया जाता है. ऐसे में आप इस राशिफल को पढ़कर अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं.
मेष (Aries): दिन आपके लिए अच्छा है. आप पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़े, सफ़लता प्राप्त होगी. नौकरी या करियर में बदलाव के बारे में भी विचार कर सकते हैं. आज के दिन की सफलता के लिए किसी पीले रंग के कपड़े पहने.
वृष (Taurus): आज का दिन एक्साइटमेंट से भरा है, जिस काम को आप काफी समय से पूरा नहीं कर पा रहे थे, वही कार्य आज अचानक ही बनता हुआ नजर आयेगा. आज के दिन की सफलता के लिए में पक्षियों को गेहू-चावल खिलाये.
मिथुन (Gemini): आज का दिन आपके लिए स्पेशल साबित हो सकता है. कुछ सुखद बदलाव होगा जिसे आप काफी समय तक याद रखेंगे. खुद के लिए अच्छा सोचे. आज के दिन की सफलता के लिए साई मंदिर में बिस्कुट के पैकेट का दान करे.
कर्क (Cancer): आज दिन बहुत अच्छा बीतेगा. दिल में कोई बात या नया आइडिया हो तो फौरन आगे बढ़ें, फायदा जरूर होगा. मनोवांछित धन लाभ भी हो सकता है. आज के दिन की सफलता के लिए विष्णु मंदिर मे इत्र चढ़ाये.
सिंह (Leo): कुछ नए और अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. आने वाले दिनों में सकारात्मक सोच के साथ किसी नई प्लानिंग पर भी काम शुरू हो सकता है. आज के दिन की सफलता के लिए केले के पौधे की पूजा करे.
कन्या (Virgo): आज दिमाग से किए गए काम का फायदा होगा और इसकी खुशी होगी. आज आप अपनी छवि पर, अपने आप पर ध्यान दें. बाकी लोगों पर ध्यान न दें तो ही अच्छा है. आज के दिन की सफलता के लिए धनिया और हरी सब्जी खाएं.
तुला (Libra): आज किया गया आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा. धन संबंधी काम पूरे होंगे. मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर कार्य करना चाहिए. व्यापार में लाभकारी परिवर्तन होंगे. आज के दिन की सफलता के लिए विष्णु मंदिर में दीपक लगाएं.
वृश्चिक (Scorpio): सकारात्मक सोच से आप आज का दिन अच्छा बना सकते हैं. आज भाग्य का सहयोग मिलेगा. धन प्राप्ति का योग है. व्यर्थ कार्य व वार्तालाप में समय नष्ट न करें. आज के दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी का सेवन करके दिन की शुरुआत करे.
धनु (Sagittarius): आज का दिन ठंडे दिमाग से सोचकर महत्वपूर्ण फैसले लेने का है. नई संभावनाओं पर ध्यान देने की कोशिश करें. आज अपनी सोच को नकारात्मक नहीं बनाये. आज के दिन की सफलता के लिए काली मिर्च दान दें.
मकर (Capricorn): आज किस्मत का साथ मिलेगा. आपके लिए गए फैसले सही हो सकते हैं. बहुत-सी परेशानियों और समस्याओं के समाधान भी आज आपको मिल सकते हैं. आज के दिन की सफलता के लिए आज किसी भी कार्य मे खोपरे का तेल नाभि पर लगाएं.
कुंभ (Aquarius): आज आपका टाइम अच्छा है इसका पूरा फायदा उठाएं. फाइनैंस से जुडे़ कामों में अनुभवी लोगों की सलाह लेना फायदेमंद होगा. पुरानी बातों पर सोचना बंद करें. आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को ग़ुड खिलाये.
मीन (Pisces): आज क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है. ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी. आज के दिन की सफलता के लिए किशमिश का पानी पिएं.