चूरू: चूरू के सुजानगढ़ भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्लीपर बस और कैम्पर कार में टक्कर हो गई. हादसे में कैम्पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक मनोज मेघवाल निवासी गांव लालमदेसर की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि घायल महेश मेघवाल ने हाई सेंटर रैफर करते समय दम तोड़ दिया. सुजानगढ़-सालासर NH-58 पर लोडसर गांव के पास ये हादसा हुआ. कल दिन में भी इसी स्थान पर एक बाइक सवार की मौत हुई थी.