सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की भिड़ंत के बाद लगी आग में 6 लोग जिंदा जले

सीकर: सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद कार और ट्रक में आग लग गई. आग से कार सवार 6 लोग जिंदा जल गए. हादसा सीकर के फतेहपुर में रविवार दोपहर 2:30 बजे के करीब हुआ.

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसा आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही 200 मीटर पर हुआ. आगे चलते ट्रक से कार पीछे से टकराई. ट्रक में रूई भरी हुई थी. कार यूपी नंबर की बताई जा रही है.

फतेहपुर कोतवाली SHO सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई. करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया.

कार के अंदर से जले 6 लोगों को बाहर निकाला गया है. जले हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं ट्रक में लगी आग को बुझाने का काम जारी है. हादसे की सूचना पर एसडीएम दमयंती कंवर, DSP रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर SHO मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं.