जयपुरः जयपुर स्थित चांदपोल इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. तोपखाने के रास्ते में मकान गिरा गया है. हादसे के दौरान मलबे में एक व्यक्ति दब गया. मलबे में दबने से 50 वर्षीय रईस की मौत हो गई है.
बीती रात 2 बजे की ये घटना है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त रईस घर में सो रहा था. इसी दौरान अचानक से मकान गिर गया. और उसकी दबने से मौत हो गई. सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकाला है.
#Jaipur: चांदपोल बाजार स्थित तोपखाने के रास्ते में गिरा मकान
— First India News (@1stIndiaNews) August 26, 2024
मलबे में दबने से 50 वर्षीय रईस की हुई मौत, हादसे के वक्त घर में सो रहा था रईस, सिविल डिफेंस की टीम ने शव को निकाला बाहर, बीती रात 2 बजे की घटना@jaipur_police @satyatv99_news