नई दिल्लीः आखिर कैसे सड़क हादसों में बढ़ती मौतों का सिलसिला थमे. आए दिन सड़क हादसों से सबसे असुरक्षित सड़कों का भारत पर तमगा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस बात को स्वीकार कर चुके है.
उन्होंने कहा कि यह दुनिया के सामने शर्म से झुकने की बात है. ज्यादातर सड़कों की डिजाइन और उनका रखरखाव ठीक नहीं है. ट्रैफिक की वास्तविकताओं को नजरअंदाज करते हुए नियम बनते हैं. लोगों में रोड सेंस कितना है, कितने लोग नियम तोड़ते रहते हैं.
भारी वाहन चलाने वाले कई लोग अच्छी तरह प्रशिक्षित नहीं है. आधुनिक हाईवे में वाहनों के लिए रफ्तार बढ़ाने की सहूलियत है. भारी वाहनों की तेज रफ्तार से सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है.भारत की सड़कों पर होने वाले हादसों पर किसी को ज्यादा चिंता नहीं है. यात्रा में लोगों का सकुशल पहुंचना भाग्य की बात है.