VIDEO: राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ? दिसंबर से फरवरी तक मौसम का पूर्वानुमान जारी

जयपुर: राजस्थान में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ? दिसंबर से फरवरी तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया. देश के अधिकतर भागों में सामान्य से अधिक न्यूनतम तापमान रहेगा. IMD के अनुसार प्रदेश में इस बार कम सर्दी पड़ने के संकेत दिए. 

राजस्थान में दिसंबर के दौरान सामान्य से कम सर्दी रहेगी. वहीं दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा. दिसंबर के दौरान पहले सप्ताह में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. दिसंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में बारिश की  संभावना नहीं है. 

पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने की संभावना नहीं है. बारिश नहीं होगी,लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. दिसंबर के चौथे सप्ताह में फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में उतार-चढ़ाव होगा. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक आरएस शर्मा ने जानकारी दी.