हिमाचल प्रदेशः हिमाचल प्रदेश के जुब्बल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. गिल्टाड़ी सड़क पर HRTC की बस खाई में गिर गई है. हादसे में परिचालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों घायल हुए है. ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हिमाचल प्रदेश के जुब्बल में सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) June 21, 2024
गिल्टाड़ी सड़क पर HRTC की बस खाई में गिरी, हादसे में परिचालक समेत 4 लोगों की मौत,3 घायल, बस में चालक-परिचालक समेत 7 लोग थे बस में सवार #Accident @himachalpolice
यह दुर्घटना जुब्बल के केंची इलाके में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक ये बस शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में कुड्डू-दिलतारी जा रही बस सड़क से नीचे खाई में गिर गई. मिली जानकारी के मुताबिक बस में चालक-परिचालक समेत 7 लोग सवार थे. हादसे में परिचालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों घायल हुए.