जयपुरः बीजेपी सरकार के रोजगार के अवसरों को भुनाएगी. CM भजन लाल शर्मा की युवा हितैषी छवि को सामने रखा जाएगा. भजन लाल शर्मा ने चार लाख रोजगार देने का वादा किया है. निकाय और पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी बड़ी रणनीति बना रही. बीते एक साल में युवाओं को मिले रोजगार को बीजेपी मुद्दा बना कर जन जन तक पहुंचाएगी. बीजेपी के फ्रंटल संगठन इस दिशा में जगह जगह कार्यक्रम करेंगे. भजनलाल सरकार अभी तक लगभग 47हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुकी है. संगठन चुनाव के बाद प्रचार प्रसार की व्यापक रणनीति बन रही है.
पहला फोकस रहेगा रोजगारः
जनता के लिए क्या किया उसे बताने का समय चुनाव ही नहीं होता. इसी सोच के साथ राज्य बीजेपी जनता के बीच जाएगी. पहला फोकस रहेगा रोजगार. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भजन लाल शर्मा ने राज्य के युवाओं को चार लाख रोजगार देने का वादा किया था. प्रत्येक साल एक लाख नौकरी देने का टारगेट तय किया. अपने कार्यकाल के पहले ही साल में सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा किया. भजनलाल सरकार अभी तक 47हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे चुकी. इसी जनवरी में 13500 युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफ़ा दिया जाना है. हाल ही 15हजार पदों पर परीक्षायें हो चुकी है. राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों का पिटारा खोला, जिसमें 75,125 पदों पर भर्ती की घोषणाएं की गई थी. ERCP और यमुना जल समझौते के बाद भजन लाल शर्मा को राजस्थान का भागीरथ कहा गया. अब रोजगार देने वाला मुख्यमंत्री भी कहा जा रहा. यही कारण है रोजगार देने वाले मुख्यमंत्री की छवि को प्रचारित करने का जिम्मा बीजेपी का प्रादेशिक संगठन उठाएगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है एक साल में भजन लाल सरकार ने शानदार काम किए है और युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जबकि गहलोत राज में युवाओं की नौकरियां अदालतों में अटकी रही थोथी घोषणाएं उस समय के सीएम ने की.
सरकारी नौकरी के कैलेंडर का प्रचारः
युवाओं को सरकारी नौकरी या रोजगार राजस्थान में बीते चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा. सीएम भजन लाल शर्मा ने कार्यकाल संभालते ही ब्यूरोक्रेसी को रोजगार देने में लगाया ,पेपर माफिया के खिलाफ ठोस कार्यवाही की. RPSC की छवि सुधारने की दिशा में काम किया. बहरहाल बीजेपी संगठन की सोच है कि जब हमारे सीएम युवाओं को रोजगार दे रहे है तो इसे जनता के बीच जाकर बताने की जरूरत है. युवाओं के बीच सरकारी नौकरी के कैलेंडर का प्रचार किया जाएगा. इसे निकाय और पंचायत चुनाव में जनता के बीच भुनाया जाएगा. इसी सिलसिले में युवा मोर्चा को बीजेपी प्रदेश नेतृत्व बड़ा टास्क देने की योजना पर काम कर रहा है. युवाओं के बीच जाकर कितनी नौकरियां भजन लाल सरकार ने प्रदान की ये बताया जाएगा.