भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस से आए नेताओं के दरवाजे खुले, किसे क्या पद मिलेगा ये हमारे नियमों से होगा तय

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस से आए नेताओं के दरवाजे खुले, किसे क्या पद मिलेगा ये हमारे नियमों से होगा तय

जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर उन्होंने कहा कि संगठन पर्व चल रहा है. बूथ समितियों के गठन प्रक्रिया चल रही है. फिर मंडल,जिला और प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. 15 फरवरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. 

अटल जी के जन्मदिवस पर 25 दिसंबर के कार्यक्रम शुरू होंगे. वीर बाल दिवस पर भी कार्यक्रम होंगे. 27 दिसम्बर को स्वामित्व अधिकार पीएम लॉन्च करेंगे. जमीन पर मालिकाना अधिकार तय होगा. हस्तांतरण में भी आमजन को परेशानी नहीं होगी. राजस्थान सरकार की अनेक उपलब्धियां है. हमारे अधिकारी लोगों को लगाया गया है. हम चाहेंगे कि राइजिंग राजस्थान के MoU परिपक्व बने. पिछले बजट के कामों की समीक्षा हो रही है. नए बजट में क्या होगा इसकी तैयारी भी चल रही? 

भांकरोटा दुर्घटना की होगी जांचः
ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. वो ही तय करेंगे कि क्या करना है? भांकरोटा दुर्घटना को लेकर उन्होंने कहा कि ये दुखद है. भविष्य में ऐसा नहीं हो. इसके बारे में भी पड़ताल हो रही है. घटना क्रम की भी जांच होगी. NHAI को भी आगाह किया है. NHAI के अधिकारी भी चिन्हित करें. ऐसे स्थान जहां अधिक दुर्घटनाएं होती. 

मुद्दा विहीन आंदोलन का कोई अर्थ नहींः
कांग्रेस के आंदोलनों पर कहा कि आंदोलन विपक्ष का अधिकार है. लेकिन मुद्दों पर करें मुद्दा विहीन आंदोलन का कोई अर्थ नहीं है. संविधान की बात वो कर रहे है. हमने कभी भी संविधान के साथ छेड़ छाड़ की बात नहीं की. गृह मंत्री जब बोले थे तब मैं संसद में मौजूद था. उन्होंने यही कहा था जितना आप अंबेडकर अंबेडकर बोल रहे हैं.  उतने में तो दर्शन हो जाते है. अम्बेडकर जी का सम्मान हमने किया है. हमने उनके सिद्धांतों को बढ़ाने का काम भी  किया. 

किसे क्या पद मिलेगा ये हमारे नियमों से होगा तयः
कांग्रेस से आए नेताओं के दरवाजे खुले है. किसे क्या पद मिलेगा ये हमारे नियमों से होगा? एक साल में तो उन्होंने बहुत कुछ समझ लिया. कोई पद के निमित नहीं आता. 
राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कहा कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है. हरियाणा और अन्य चुनावी राज्यों में काम किया. संगठन पर्व में सबका उपयोग किया जाएगा. सीएम भी इस दिशा में गंभीर है.