नई दिल्लीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है सीरीज का तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच जारी है. जहां भारतीय टीम अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. और बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. लेकिन टीम के तेज और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा कारनामा किया है.
जसप्रीत बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. खिलाड़ी ने इन देशों में अब तक 8 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव को पछाड़ दिया है. कपिल देव ने 7 बार फाइव विकेट हॉल लिए थे. जिसे तोड़ते हुए बुमराह 8 बार के साथ टॉप पर आ गए है. इसके साथ ही बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर टेस्ट में 50 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया है. और कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है. बुमराह ने यह आंकड़ा 19 पारियों में हासिल किया है.
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा कमजोर नजर आया है. कंगारू टीम ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाए. जिसमें स्मिथ और हेड टीम के हीरो रहे. स्मिथ ने 101 रन बनाए. जिसमें 12 चौके शामिल रहे. जबकि हेड ने 160 गेंद में 152 बनाए. इसके बाद जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन फ्लॉप रहा. टीम ने अभी तक 51 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. इसमें विराट कोहली, गिल, पंत और जायसवाल में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.