अमेरिका में 205 किमी की रफ्तार से आया मिल्टन तूफान, 32 लाख घरों में छाया अंधेरा

अमेरिका में 205 किमी की रफ्तार से आया मिल्टन तूफान, 32 लाख घरों में छाया अंधेरा

नई दिल्ली : अमेरिका में 205 किमी की रफ्तार से मिल्टन तूफान आया. तूफान से अमेरिका के 32 लाख घरों में अंधेरा छाया हुआ है. 100 बड़ी इमारतें भी तूफान से तबाह हुई हैं. 

फ्लोरिडा में 20 लाख से ज्यादा लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मिल्टन तूफान के चलते 2 हजार से ज्यादा फ्लाइटें रद्द हुई. तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.  

रिपोर्ट के मुताबिक मिल्टन तूफान से अमेरिका को 8 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है. एक माह में फ्लोरिडा में आने वाला दूसरा तूफान 'मिल्टन' है. इससे पहले 'हेलेन तूफान' से 200 लोगों की मौत हुई थी.